बिहार सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री साथ में सरकार के गठबंधन के महत्वपूर्ण सहयोगी मुकेश साहनी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैट जयनगर के अध्यक्ष प्रीतम बिरोलिया ने विशेष रुप से कपड़े रेडीमेड ज्वेलरी एवं अन्य ऐसे वस्तु के बारे में मंत्री को उनकी समस्याओं से विस्तृत रूप से अवगत करवाया।
साथ ही छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारियों की क्या परेशानी है, इस विषय पर उनका ध्यान आकृष्ट करवाया। मंत्री ने इन सभी विषयों को बेहद संवेदनशीलता से संज्ञान में लेने का वादा किया और इन सभी बातों को मुख्यमंत्री जी के साथ में सभी संबंधित पदाधिकारियों को बताने का और उनके समस्याओं को प्राथमिकता देने का वादा किया। हम कैट जयनगर के सभी पदाधिकारी जयनगर के छोटे एवं मध्यमवर्गीय व्यापारियों के साथ पूरी तरीके से हैं, और उनकी हर समस्याओं को प्रथम प्राथमिकता देना हमारी पहली जिम्मेदारी है।
जयनगर कैट के अध्यक्ष बैरोलिया ने बताया कि हमारा प्रमुख कार्य व्यापारियों का हित ध्यान देना है, ओर हम हमेशा इसके लिए तत्पर हैं और आगे भी रहेंगें।