मेंटल मैथ कम्पीटीशन- डीएवी, लखीसराय के आयुष कुमार को सेकेंड और शशांक आनंद को थर्ड नेशनल रैंकिंग

इंडिया और युएई की सबसे बड़ी मेंटल मैथ कम्पीटीशन में बिहार के दो बच्चों ने नेशनल टाप टेन में स्थान बनाया है।डीएवी पब्लिक स्कूल, लखीसराय के क्लास 6 के आयुष कुमार ने सेकंड नेशनल रैंकिंग और क्लास 7 के शशांक आनंद ने थर्ड नेशनल रैंकिंग हासिल कर बिहार को गौरवान्वित किया है। इन बच्चों को ट्राफी, सर्टिफिकेट एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इन प्रतिभाशाली बच्चों पर गर्व है:”ओलम्पियाड गुरु” विशाल दफ्तुआर

उक्त जानकारी देते हुये मशहूर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं “ओलम्पियाड गुरु” विशाल रंजन दफ्तुआर ने बताया कि इस वर्ष फरवरी में मेंटल मैथ कम्पीटीशन के सेंकड लेवल की आनलाइन परीक्षा ग्रैंड फिनाले के रूप में हुई थी। इसका आयोजन इग्नाइटेड माइंड लैब, मुम्बई ने किया था।

दरअसल मेंटल मैथ कम्पीटीशन एक अनूठा कांसेप्ट है जिसमें बच्चों की दिमागी शक्ति में सुधार होता है। इससे गणित में बच्चों की रूचि बढ़ती है। इसके वर्कशीट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें लेफ्ट ब्रेन और राइट ब्रेन एक साथ सक्रिय हो सके।

इस उपयोगी परीक्षा से जुड़ने के लिये स्कूल और बच्चे हेल्पलाइन नंबर 9973119416 पर संपर्क कर सकते हैं या “मेंटल मैथ (MENTAL MATH)” लिखकर व्हाट्सएप या एसएमएस कर सकते हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के मामले घटने के कारण इस वर्ष की परीक्षा पहले ही की तरह आफलाइन होगी। 2022-23 के मेंटल मैथ कम्पीटीशन की डेटशीट और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी अगले सप्ताह जारी किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *