100 करोड़ टीके का लक्ष्य पूरा करना मजबूत राजनीतिक नेतृत्व एवं स्वास्थ्य वर्कर्स के प्रयासों का नतीजा: WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की दक्षिण पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल ने कोरोना रोधी टीकाकरण का आंकड़ा एक अरब के पार होने पर देश को बधाई दी है।

मजबूत राजनीतिक नेतृत्व के कारण हुआ संभव

दक्षिण पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल ने कहा कि मजबूत राजनीतिक नेतृत्व, संपूर्ण स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन वर्कर्स के समर्पित प्रयासों के बिना कम समय में यह असाधारण उपलब्धि संभव नहीं थी। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है और इसे देश की प्रगति की सराहनीय प्रतिबद्धता के संदर्भ में देखा जाना चाहिए। इसके साथ जीवन रक्षक टीकों को विश्व स्तर पर सुलभ बनाने के प्रयासों के संबंध में भी इसे देखा जाना चाहिए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई

कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान में देश ने 100 करोड़ टीके लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है। गुरुवार सुबह सवा नौ बजे से ही टीकाकरण में उल्टी गिनती शुरू हो गई थी। करीब पौने दस बजे आते आते देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच गया। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देशवासियों को बधाई दी। इस ऐतिहासिक मौके पर लाल किले में एक कार्यक्रम रखा गया है।

16 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था टीकाकरण अभियान

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों को अब तक 103 करोड़, 05 लाख टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी 10 करोड़, 85 लाख टीके की खुराक मौजूद है। बता दें कि देश में पीएम मोदी ने 16 जनवरी 2021 को टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी। पिछले नौ महीने में देश में 100 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। देश में अब तक 75 फीसदी व्यस्क आबादी को टीके की एक खुराक और 30 फीसदी आबादी को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

पीएम ने बताई विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की जीत

पीएम मोदी ने 100 करोड़ कोरोना रोधी टीकाकरण की ऐतिहासिक उपलब्धि पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह भारतीय विज्ञान, उद्यम और समस्त भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “भारत ने इतिहास रच दिया। हम 130 करोड़ भारतीयों की विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं। 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार।”

Related posts

Leave a Comment