अररिया: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र एवं श्री राम के अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हेतु धनसंग्रह हेतु भाजपा बथनाहा मंडल की ओर पंचायत भवन बथनाहा के प्रांगण में बथनाहा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार झा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में “प्रभु जय श्री राम” के जयकारे के साथ धन संग्रह के कार्य की शुरुआत की गयी. जिसमें जिला संचालक सच्चिदानंद मेहता ने उपस्थित राम भक्तों से विचार विमर्श कर धन संग्रह टोली का गठन कर हर पंचायत हर गांव, टोले, मोहल्ले में जाकर धन संग्रह कर प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण कार्य में भेज ने का अपना प्रस्ताव रखें. बैठक में उपस्थित राम भक्तों एवं जनप्रतिनिधियों ने दिए गए निर्णय का स्वागत किया एवं कहा हम लोग अभी से इस महान कार्य को लेकर तन मन से लग जाएंगे.
बैठक में मौके पर उपस्थित भाजपा बथनाहा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार झा, बथनाहा मंडल महामंत्री राम नाथ झा, शक्ति केंद्र प्रमुख शंभू प्रसाद दास, सुनील झा, सुभाष कुमार साह, वीरेंद्र कुमार मंडल, प्रमोद ठाकुर, दिनेश कुमार दास,डा०राणा , आदि दर्जनों राम भक्त मौजूद थे।