निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा क्षेत्र में स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर को टीपीसी भवन जयनगर में डीएसपी आईपीएस शौर्य सुमन के नेतृत्व में दोनों देश के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें सीमा क्षेत्र में अपराधियों, तस्करों सहित अन्य समस्याओं पर गहन विचार किया गया।इस मौके पर जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आईपीएस शौर्य सुमन ने कहा कि स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रशासन कटिबद्ध है इसी दृष्टि से सीमा क्षेत्र के दोनों देश के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई हैं। ताकि सीमा क्षेत्र में अपराधियों एवं तस्करों पर नकेल कसा जा सके।

उन्होंने बताया कि इसके अलावे अन्य कई मुद्दों पर भी बात हुई जिसका समाधान दोनों देश के सीमावर्ती अधिकारी कर लेगे।बैठक में एएसपी सह एसडीपीओ सदर कामनीवाला, प्रशिक्षु आईपीएस वैभव शर्मा, सुभम आर्या, डीएसपी मुख्यालय प्रभाकर तिवारी, बेनीपट्टी अरूण कुमार , एसएसबी डिप्टी कमांडेंट यघुवीर सिंह, जयनगर एसएचओ संजय कुमार, बासोपट्टी इंदल यादव, लदनिया, संतोष सिंह,लौकही धनंजय कुमार,कलुआही राजकुमार मंडल, देवधा रमेश शर्मा, खजौली उमेश पासवान, एसआई अरविंद, सुप्रिया, अनुपम कुमारी, रौशन,अविनव भारती, एसएसबी के कम्पनी कमांडर बाल मुनी प्रकाश, भृगेन्द्र सिंह,रोहित सिंह कोटरिया समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।

मधुबनी – संतोष कुमार

Related posts

Leave a Comment