जमशेदपुर – आपात स्थिति से निपटने से संबंधित जमशेदपुर में मॉक ड्रिल आयोजन करने हेतु समन्वय समिति की बैठक संपन्न

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार आपात स्थिति से निपटने से संबंधित जमशेदपुर में मॉक ड्रिल आयोजन करने हेतु समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई।

जमशेदपुर औद्योगिक नगरी है, यहां कारखानों में विभिन्न कार्यों के लिए विभिन्न प्रकार के गैस का प्रयोग किया जाता है। अतः इस संबंध में गैस का भंडारण भी विभिन्न कंपनियों द्वारा अपने परिसर में किया जाता है। गैस लीकेज से संबंधित आपात स्थिति से निपटने के लिए किस प्रकार की तैयारी और उस स्थिति में किस विभाग की क्या जिम्मेदारी होगी इस संबंध में गोपाल प्रसाद चौधरी चीफ ऑफ सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन टाटा स्टील द्वारा एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से वरीय अधिकारियों के समक्ष विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई।

प्रेजेंटेशन के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया कि आपात स्थिति में किस विभाग की क्या जिम्मेदारी रहेगी और आपात स्थिति उत्पन्न होने पर किस प्रकार मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की जा सकती है साथ ही लोगों को किस प्रकार सुरक्षा प्रदान किया जाएगा। अब तक आपात स्थिति से निपटने के संबंध में मॉक ड्रिल कंपनी परिसर में ही आयोजित किया जाता रहा है। किंतु आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुसार रिहायशी इलाकों में भी अथवा कंपनी परिसर से बाहर भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाना है। मॉक ड्रिल का आयोजन में एनडीआरएफ और टाटा स्टील की संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा। बैठक में मॉप ड्रिल के आयोजन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। मॉक ड्रिल के आयोजन से पूर्व एक बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें आपात स्थिति में किस विभाग द्वारा क्या किया जाना है इस संबंध में विभाग के पदाधिकारियों को जानकारी दी जाएगी। समन्वय समिति ने सर्वसम्मति से जनवरी 2020 के प्रथम सप्ताह में मॉक ड्रिल का आयोजन करने का निर्णय लिया। बैठक में मुख्य रूप से वरीय आरक्षी अधीक्षक, सिटी एसपी एसपी अभियान, उपाधीक्षक यातायात एवं अन्य उपाधीक्षक व थाना प्रभारी सहित टाटा स्टील के मुकुल विनायक, आशीष कुमार, मनीष पाल और अभय नारायण सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *