मीरा देवी बनी पटना की उपमहापौर, लाॅटरी के माध्यम से आशीष हार
पटना नगर निगम के उपमहापौर के लिए मीरा देवी का चयन हुआ है। उपमहापौर के चुनाव में आशीष सिन्हा और मीरा देवी उम्मीदवार थे। वोटिंग के दौरान दोनों उम्मीदवारों को 37- 37 वोट मिले। इसके बाद बराबर मत होने की वजह से लॉटरी के माध्यम से रिजल्ट हुआ। जिसमें मीरा देवी को उप मेयर के निर्वाचित घोषित किया गया है।
वार्ड 38 के पार्षद आशीष कुमार सिन्हा मेयर गुट से तो वार्ड 72 की मीरा देवी पूर्व उपमहापौर विनय कुमार पप्पू गुट से चुनाव मैदान में थे। जीत के लिए देर रात तक दोनों गुट बैठक कर रणनीति बनाने में जुटे रहे। मेयर गुट के सभी पार्षद रात में गांधी मैदान इलाके के एक होटल में ठहरे रहे।
उपमहापौर पद के लिए मेयर गुट से आठ पार्षदों ने अपनी उम्मीदवारी का दावा ठोका था।