मोहम्मद हफीज ने टी20 इंटरनेशनल में बनाया रिकॉर्ड, बने 50 विकेट और 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम  के कप्तान बाबर आजम का बल्ला जब बोलता है तो फिर रुकता नहीं है। बाबर आजम के आंकड़ें बताते हैं कि वो कितने शानदार बल्लेबाज होते जा रहे हैं। मैनचेस्टर में इंग्लैंड  के खिलाफ दूसरे टी-20  में बाबर आजम ने शानदार अर्धशतक ठोका। बाबर आजम ने 44 गेंदों में 7 चौकों की मदद से शानदार 56 रन बनाए। 56 रनों की पारी खेलते ही सबसे ज्यादा टी20 औसत के मामले में विराट कोहली को पछाड़ दिया। बाबर आजम सबसे ज्यादा टी20 औसत रखने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर आजम का बल्लेबाजी औसत 50.90 हो गया है और विराट कोहली की बैटिंग एवरेज 50.80 है।

सबसे तेजी से 1500 रन पूरे करने के मामले में भी उन्होंने विराट कोहली की बराबरी की। बाबर आजम ने 39वीं टी-20 पारी में अपने 1500 रन पूरे किये। विराट कोहली और एरॉन फिंच ने भी 39-39 पारियों में 1500 रन पूरे किये थे। सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली (2794) पहले जबकि रोहित शर्मा (2773) दूसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (2536) तीसरे जबकि पाकिस्तान के शोएब मलिक (2335) लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

बाबर आजम टेस्ट फॉर्मेट में भी विराट कोहली की बराबरी पर चल रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड सीरीज में बाबर ने 2000 टेस्ट रन पूरे किये थे। ये कारनामा उन्होंने महज 53 पारियों में किया था। विराट कोहली ने भी अपने 2000 टेस्ट रन 53 पारियों में ही पूरे किये थे।

तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने नया कीर्तिमान स्थापित किया। मोहम्मद हफीज ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में शानदार अर्धशकीय पारी खेलकर इतिहास रचा। टी20 इंटरनेशनल में हफीज ने दो हजार रन पूरे किए। इसी के साथ क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में 50 विकेट लेने और 2000 रन बनाने वाले हफीज पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

Related posts

Leave a Comment