पटना। पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 32 में कच्ची नाली गली की योजनाओं का नाम बदलकर मौखिक आदेश पर अधिक राशि की योजना बनाने का मामला प्रकाश में आया है। वार्ड संख्या 32 की वार्ड पार्षद पिंकी यादव ने कंकड़बाग प्रमंडल के अभियंताओं पर कई आरोप लगाए हैं तथा इस मामले की जांच की मांग भी की है।
पार्षद ने निगरानी विभाग को लिखित शिकायत की तथा कहा कि नगर निगम ने बिशप स्कूल के पीछे पत्रकार रोड के निकट जलजमाव से निजात के लिए सड़क मरम्मत कार्य करना था।
इसके लिए योजना बनायी गयी तथा 6 लाख 46 हजार 200 रुपए राशि का प्राक्कलन किया गया। यह योजना नगर निगम क्षेत्र के बाहर ग्राम पंचायत कनौजी कछुआरा में है। प्रशासनिक स्वीकृति कराकर बिना कार्य किए 22 अक्टूबर 2020 को अभियंताओं की मिलीभगत से 5 लाख 71 हजार का भुगतान ठेकेदार को कर दिया गया। जब यह मामला तूल पकड़ा तो मेयर सीता साहू ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा तथा कहा कि वार्ड संख्या 32 में वर्ष 2017 से अब तक कितनी योजना का कार्य कराया गया । इन योजनाओं की विस्तृत जांच करते हुए जांच प्रतिवेदन सौंपे।
पटना से श्वेता की रिपोर्ट