मतदाता जागरूकता रथ को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मधुबनी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी डॉ० नीलेश रामचंद्र देवरे द्वारा समाहरणालय परिसर से 10 मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

आगामी बिहार विधान सभा आम चुनाव 2020 के मद्देनजर मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता/प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस दौरान अपर समाहर्ता एवं स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी , सुश्री नलिनी मौजूद थी।

उल्लेखनीय है कि यह जागरूकता रथ जिला के सभी 10 विधान सभा क्षेत्रों में भ्रमण करेगा। विशेषकर उन क्षेत्रों में जंहा विगत लोक सभा एवं विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है।

मधुबनी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला के सभी आर०ओ० एवं ए०आर०ओ० को इस संबंध में रोस्टर तैयार कर अगले 15 दिनों तक प्रचार रथ का परिचालन उन क्षेत्रों में कराने का निर्देश दिया है।

संतोष कुमार  की रिपोर्ट 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *