05, अक्टुबर, 2020, मधुबनी। सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा विवेकानन्द स्कूल अवस्थित मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग भी दी गई।
उल्लेखनीय है कि मतदान कर्मियों के प्रथम प्रशिक्षण हेतु रहिका प्रखण्ड के पोल स्टार पब्लिक स्कूल तथा रिजिनल पब्लिक स्कूल एवं विवेकानन्द पब्लिक स्कूल, पण्डौल में प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में चयनित है। इन प्रशिक्षण केन्द्रो में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल को देखते हुए डमी बुथ बनाकर सेक्टर ऑफिसर, P1, P2 एवं P3 को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी विवेकानन्द विद्यालय के प्रशिक्षण केन्द्र के व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया एव सभी निर्वाची पदाधिकारी को समय-समय पर प्रशिक्षण केन्द्रो का निरीक्षण करते रहने का निदेश दिया गया।