जनता के बीच वृहत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए

पटना। सदस्या राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार डॉ अंजू बाला ने सरकारी योजनाओं के बारे में जनता के बीच वृहत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया है। वे आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में अनुसूचित जाति के विकास एवं कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की प्रमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में अध्यक्षीय संबोधन कर रही थीं।

सदस्या डॉ बाला ने कहा कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए हम सबको सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहना होगा। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के विकास एवं कल्याण हेतु राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा अनेक योजनाएँ चलाई जा रही हैं। इस सबका लाभ लक्षित वर्ग तक अवश्यक पहुँचना चाहिए। आयुक्त पटना प्रमंडल कुमार रवि ने सदस्या डॉ अंजू बाला आयोग के निदेशक  संजय कुमार सिंह, अनुसंधान पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह तथा अन्य का स्वागत करते हुए कहा कि  सदस्या के मार्गदर्शन से हम सब में एक नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार होता है।

इस बैठक में अनुसूचित जाति के विकास एवं कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की एजेंडावार समीक्षा की गई। शिक्षा.बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, छात्रवृतिए मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजनाए हर घर नल का जलए घर तक बिजली लगातार, उज्जवला योजनाए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजनाए मुद्रा लोन, जनधन खाता योजना, अत्याचार निवारणए मनरेगा, भूमि संबंधी योजनाएँ सहित विभिन्न योजनाओं की जिलों में प्रगति की एक एक कर समीक्षा की गई तथा अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया।

आयुक्त श्री रवि ने माननीय सदस्या के संज्ञान में लाया कि प्रमंडल अंतर्गत कुल आबादी 17737682 में से अनुसूचित जाति की जनसंख्या 3124303 है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सभी को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में हमलोग अग्रसर हैं। लगभग शत.प्रतिशत घरों में नल के जल का कनेक्शन उपलब्ध कराकर स्वच्छ जलापूर्ति की जा रही है। सभी घरों को लगातार बिजली उपलब्ध करायी जा रही है। इस बैठक में प्रमंडल अन्तर्गत सभी जिलों के जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ताए जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment