अमर सिन्हा / बिहार पत्रिका
कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक संगठनों के द्वारा राहत कार्य चलाये जा रहे हैं. कहीं गरीबों के बीच खाने का वितरण हो रहा है तो कहीं अनाज दिया जा रहा है ताकि गरीबों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
इसी क्रम में सांसद आर के सिन्हा के आवास पर पटना के पाटलिपुत्र में संगत-पंगत का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कोरोना को लेकर वर्तमान हालात पर चर्चा की गयी. संगत-पंगत कार्यक्रम में गरीबों के बीच खादी के मांस को बांटे गए.
संगत-पंगत के संयोजक सुजीत वर्मा ने कहा कि सांसद आर के सिन्हा मार्गदर्शन और प्रेरणा से आज हमलोगों ने संगत-पंगत का आयोजन किया. हर व्यक्ति मास्क का उपयोग करे यही हम आम लोगों से अपील करते हैं.
संगत-पंगत की सह संयोजिका शालिनी सिन्हा ने कहा कि सांसद आर के सिन्हा जो संगत-पंगत के जन्मदाता हैं उनकी प्रेरणा से हमलोगों ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया. हमारे देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने आह्वान किया गया है कि लोगों को मास्क मुहैया कराया जाये और सभी लोग मास्क का इस्तेमाल करें. उनके हीं आह्वान और सांसद आर के सिन्हा मार्गदर्शन पर गरीबों के बीच देशी खादी के बने मास्क को बांटा गया.
इस अवसर पर विपुल गौरव, विश्वरूपम, सागरिका चौधरी, दीनदयाल पटेल, मनीष किशोर मुख्य रूप से उपस्थित थें.
देखें विडियो