छात्र राजद में शामिल हुए कई छात्र नेता

पटना। छात्र राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पटना विश्वविद्यालय के दर्जनों छात्रों का मिलन समारोह पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार ने किया। मिलन समारोह में मुख्यत: एनएसयूआई के छात्र नेता शिवली तबरेज सहित दर्जनों छात्रा नेताओं राजद के विचारधारा से प्रभावित होकर राजद की सदस्यता ग्रहण की तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के युवा विचार धारा को मजबूत करने के लिए संकल्प लिये। इस अवसर पर बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी छात्रों को मार्गदर्शन दिये। इस मौके पर राजद नेता राजेश यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता धीरज यादव, छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष बेलाल खान, पटना विश्व विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष अनिल यादव, अनय आर्यन, नंदन कुमार, आदित्य कुमार, रहमान, सद्दाम, आदिल, नजरूल आजम, बेलाल अहमद नूर, विकास कुमार, दीपक प्रकाश, संतोष यादव, मो0 असरूदीन आलम, वसिम आलम, आदिल अनवर, अख्तर खान सहित दर्जनों छात्र नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *