वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, बिहार कमिटी की बैठक में हुए कई प्रस्ताव पारित

22 फरवरी 2025, पटना। वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया, बिहार कमिटी के कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को मंदिरी में आयोजित की गई।
प्रदेश महासचिव और भारत लाइव के संपादक नमन मिश्रा के आवास पर आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि संस्था के विस्तार के लिए सदस्यता अभियान चला कर अधिक से अधिक साफ छवि वाले पत्रकारों को जोड़ने का प्रयास करें।

बैठक में बिहार के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार विजय मिश्रा उर्फ बाबा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
बैठक की अध्यक्षता वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बालकृष्ण ने किया। वहीं संचालन और स्वागत भाषण करते हुए संगठन के महासचिव नमन मिश्रा ने पत्रकारों के हितों सुरक्षा, सम्मान और प्रशिक्षण से जुड़े हुए कई मुद्दे उठाएं एवं बहुत सारे प्रस्ताव लाये गए। सभी प्रस्तावों पर गहन चर्चा करते हुए विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने सहमति प्रदान की।

बैठक में संगठन के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी मधुप मणि “पिक्कू”, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव अकबर इमाम, प्रदेश उपाध्यक्ष संगीता जी, बिहार प्रदेश सचिव राजू नारायण पाठक, बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष कादिर खान, कार्यकरणी सदस्य जैकी शर्मा, पंकज कुमार, रविकांत एवं कई गणमान्य पत्रकार शामिल हुए।
उपरोक्त कार्यक्रम में प्रसिद्ध सूफी सिंगर अमित सिंह एमी को संगठन का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया।

बैठक के उपरांत संगत पंगत के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने अपने सधी हुई गायकी से कार्यक्रम में समा बांध दिया तो संगठन के प्रदेश महासचिव नमन मिश्रा ने भी ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे अपने गानों से पूरा माहौल बना दिया।
और अंत में वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उपस्थित पूरी टीम एक साथ मिलकर बिहार के प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी चोखा का भी आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *