अपनी मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने की हड़ताल

पटना:- राज्य के एक लाख आशा अपनी मांगें को लेकर छह अगस्त से नौ अगस्त तक चार दिवसीय हड़ताल पर रहेंगी। आंदोलन की शुरुआत आशा संयुक्त संघर्ष मंच ने की है। इसके साथ ही पूरे देश की स्कीम वर्कर पहली बार एक प्लेटफॉर्म पर आकर सात और आठ अगस्त को दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल करेंगी।

गौरतलब हो कि सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं के प्रोत्साहन राशि मे वृद्धि करने की घोषणा की थी, जो अब तक फाइलों में ही सिमट कर रह गई है। यहां तक कि कई महीनों से प्रोत्साहन राशि भी नहीं मिली है। आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि कोरोना काल में आशा कार्यकर्ता डोर टू डोर मोबलाइज कर रही है। बावजूद न मास्क की व्यवस्था है न सैनिटाइजर की।

Related posts

Leave a Comment