जदयू नेताओं ने की 19 जनवरी को आहूत मानव श्रृंखला में हर तबके के लोगों से जातीय तथा दलीय आधार से उपर उठकर भाग लेकर सफल बनने की अपील

जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एलबी सिंह व उपाध्यक्ष डॉ मधुरेंदु पांडेय ने कहा कि जल जीवन हरियाली एवं नशा मुक्ति,दहेज उन्मूलन व बाल विवाह रोकने जैसे मुद्दे पर 19 जनवरी को आहूत मानव श्रृंखला में सूबे के युवकों, किसानों, बुद्धिजीवियों, चिकित्सकों सहित हर तबके के लोगों से जातीय तथा दलीय आधार से उपर उठकर इस कार्यक्रम में भाग लेकर ऐतिहासिक सफल बनाने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला कार्यक्रम सूबे में सामाजिक सुधार व पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर लोगों को जागरूक करने का है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके लिए बेहतर कार्य की है।

इस कार्यक्रम में हमें युवा पीढ़ी को यह समझाना है कि पानी पेड़,पौधे एवम् हरियाली का दुरुपयोग नहीं करें और अधिक से अधिक पेड़ लगाए।समाज को नशामुक्ति अभियान में भी साथ देना चाहिए।जिससे बिहार देश में एक स्वस्थ व विकसित राज्य की श्रेणी में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो सके और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों का बिहार बनने में सफलता मिल सके।

Related posts

Leave a Comment