मामूली विवाद में हुई झड़प, लोहे के रॉड से मारकर युवक की हुई हत्या

मधुबनी जिला के रहिका थाना क्षेत्र के बसौली पंचायत के सुगौना गांव में रविवार की सुबह दो पक्षों के बीच जल निकासी को लेकर मारपीट हुई। बात इतनी बढ़ गयी कि नौबत मारपीट तक की आ गयी। इस मार पीट में बटोही यादव के पुत्र विजय यादव की मौत हो गयी।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोगों ने दुसरे पक्ष के लोगों पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में विजय यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल अवस्था में इन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ इनकी मौत हो गयी। है। पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस बल को घटनास्थल पर तैनात कर दिया है। इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा एवं तनाव व्याप्त है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पानी के निकासी को लेकर मृतक के घर के सामने पड़ोसी से कहासुनी होते जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दूसरे पक्ष के लोगों ने मृतक को लोहे के राँड से सिर पर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई। इस घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त हो गया है।

मृतक के परिजन ने बताया कि वर्षा होने पर पानी बहाव स्वतः हो जाता था। पड़ोसी का आरोप था कि जानबूझकर हमारे घर की ओर गंदा पानी बहाता है। इस जल निकासी को लेकर कई बार दोनों पक्षों में नोकझोंक होने से तनातनी होता था। सुबह में पड़ोसी ने गालीगलौज शुरू कर दिया। इसी बीच मृतक भी पड़ोसी से उलझ गया। पड़ोस के लोगों ने जानलेवा हमला कर जमीन पर गिरा दिया। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दिया है। पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस बल को घटनास्थल पर तैनात कर दिया है। इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा एवं तनाव व्याप्त हो गया है। मृतक के शव को पुलिस अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

संतोष शर्मा की रिपोर्ट 

 विडियो देखें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *