कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन की तैयारी पूरी

पटना। कर्मचारी प्रोविडेंट फंड संगठन में एकाउंट्स अफसर व एनफोर्समेंट अफसर के पदों पर भर्ती के लिए 5 सितंबर को पटना के 91 उप केंद्रों पर एक पाली में 10 बजे से 12 बजे तक परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित है। परीक्षा में 44000 परीक्षार्थी भाग लेगे। परीक्षा के स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है।

डीएम डा चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सभी अधिकारियों को अपने अपने कर्तव्य पर समय पर उपस्थित होने तथा अपने अपने निर्धारित दायित्व का निष्पादन का निर्देश दिया गया है। इसके लिए स्थानीय निरीक्षण अधिकारी/ सहायक पर्यवेक्षक सह सहायक समन्वय पर्यवेक्षक सहित जिला नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा हॉल/ परीक्षा केंद्र के परिसर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित है।

परीक्षा में किसी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन, पेजर या अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण परीक्षा भवन में ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है। इस निर्देश का उल्लंघन करने पर संबंधित परीक्षार्थी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए भविष्य में आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं से भी वंचित कर दिया जाएगा साथ की परीक्षा केंद्र में पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक, वीक्षक एवं परीक्षा से जुड़े कर्मी को भी परीक्षा हॉल /कमरे में मोबाइल फोन या अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है।

किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व  एवं उपस्थित परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पूर्व परीक्षा हॉल/ कमरा छोडऩे की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा अवधि में जोनल दंडाधिकारी अपने संबद्ध परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहेंगे। परीक्षा के सफल एवं सुचारु संचालन के लिए सभी अधिकारियों को समय पर ड्यूटी पर हाजिर होने तथा निर्धारित दायित्व का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने का सख्त निर्देश दिया गया।

श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *