।।मकर संक्रान्ति निर्णय।।

15 जनवरी 2022 शनिवार को मकर संक्रान्ति खिचडी पर्व प्रातःकाल मनाया जाएगा 14 जनवरी शुक्रवार रात्रि मे 8 वजकर 34 मि0पर सूर्य मकर राशि मे प्रवेश कर रहें है अतः ज्योतिषीय दृष्टि एवं धर्म शास्त्र के मतानुसार सूर्यास्त के बाद यदि मकरराशिपर सूर्य प्रवेश करते हैं तो संक्रान्ति का पुण्य काल दूसरे दिन मध्यान्ह काल तक रहता है। इस सिद्धान्त के अनुसार खिचडी पर्व 15 जनवरी को ही मनाना उचित है हमारे भारतीय ज्योतिष शास्र मे भगवान सूर्य एक माह एक राशि पर रहते है एक राशि से दूसरी राशि पर प्रवेश करने पर संक्रान्ति का बदलना कहते है भगवान सूर्य के द्वारा ही उत्तरायण दक्षिणायन की स्थिती बनती है 6 माह उत्तरायण 6माह दक्षिणायन रहते है मकर राशि पर आने से उत्तरायण प्रारम्भ हो जाता है उत्तारायण मे सभी शुभ कार्य किये जाते है विवाह आदि प्रतिष्ठा आदि देव कार्य भी प्रसस्त हो जाता है यही संक्रान्ति का रहस्य है।

आचार्य स्वामी विवेकानन्द जी
ज्योतिर्विद, वास्तुविद व सरस् सङ्गीत मय श्री रामकथा व श्रीमद्भागवत कथा व्यास श्रीधाम श्री अयोध्या जी संपर्क सूत्र-9044741252

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *