जयनगर में पत्रकारों और साहित्यकारों का ‘महाकुंभ’, प्रयागराज, बिहार के कई जिलों समेत नेपाल के दर्जनों रचनाकारों का होगा महाजुटान

जयनगर(मधुबनी); राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर भारत-नेपाल सीमा के पास अवस्थित जयनगर में आज बुधवार को पत्रकारों और साहित्यकारों का ‘महाकुंभ’ होगा।

इस महाजुटान में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से ख्यातिलब्ध साहित्यिक हस्ती भी शामिल हो रहे हैं। इसके साथ ही बिहार की राजधानी पटना समेत मधुबनी, आरा(भोजपुर), सुपौल, दरभंगा, सीतामढ़ी और नेपाल के सिरहा और धनुषा जिले के पत्रकार और साहित्यकार भी शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन पत्रकारों और साहित्यकारों की सबसे सक्रिय संस्था भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ (Indian National Journalist Federation- INJF) की मधुबनी जिला इकाई द्वारा किया गया है। कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 11 बजे से होगी जो दो सत्रों में शाम 4 बजे तक चलेगी।

इस कार्यक्रम में साहित्य और पत्रकारिता विषय पर शब्दधारा प्रवाहित होगी। साहित्यिक परिचर्चा का विषय मिथिला में साहित्य और दर्शन की प्राचीन और समृद्ध परंपरा तथा उसका भविष्य” एवं पत्रकारीय परिचर्चा का विषय “राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका(The Media’s Role in Nation Building)” रखा गया है। कार्यक्रम का आयोजन जयनगर के महिला कॉलेज में किया गया है। इस कार्यक्रम में आसपास के स्थानीय साहित्यकार और पत्रकार भी शामिल हो रहे हैं और वर्णित विषय पर संबोधित करेंगे।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा जयनगर में राष्ट्रीय स्तर का यह आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है। इससे पहले 30 जून 2019 को पहली बार आईएनजेएफ की मधुबनी जिला इकाई द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आज के आयोजन में संगठन के संस्थापक और साहित्यांजलि प्रभा पत्रिका के संपादक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय, संगठन के देश दर्शन प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी प्रदीप सिंह और बिहार प्रदेश के पदाधिकारियों समेत नेपाल पत्रकार महासंघ के पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं।

राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजन समिति के सम्बंध में संगठन के राष्ट्रीय प्रकाशन सचिव प्रो. जगदीश प्रसाद यादव ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई है और इस तरह का कार्यक्रम नियमित अंतराल पर होता रहा है। कार्यक्रम आयोजन में नारायण यादव, सुरेश कुमार गुप्ता, मनीष सिंह यादव, संजय कुमार पंडित, संजय कुमार तिवारी, लक्ष्मण सिंह यादव एवं अन्य सदस्य सक्रियता से कार्य को सम्पन्न कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *