नई दिशा परिवार के संस्थापक सचिव राजेश राज ‘मगही शिखर सम्मान’ से सम्मानित

पटना, सामाजिक कार्यकर्ता तथा नई दिशा परिवार के संस्थापक सचिव राजेश राज को मगही मगध नागरिक संघ के 15 वे राष्ट्रीय सम्मेलन में कोलकाता के शरत सदन सभागार मे ‘मगही शिखर सम्मान’ से सम्मानित किया गया । सम्मान में शॉल प्रतीक चिन्ह तथा सम्मान पत्र देकर संघ के अध्यक्ष श्री पारस कुमार सिंह ने श्री राजेश राज को सम्मानित किया।
“सम्मेलन में एक प्रस्ताव पारित कर मगही भाषा को संवैधानिक दर्जा देने तथा संविधान की आठवी अनुसूची मे शामिल करने की माँग की गई।
श्री राजेश राज को मगही शिखर सम्मान से सम्मानित किए जाने पर नई दिशा परिवार के संस्थापक श्री राजेश बल्लभ, चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष गणेश कुमार सिन्हा, नवशक्ति निकेतन के महासचिव कमलनयन श्रीवास्तव, रोटरी क्लब, पटना सिटी के अध्यक्ष पिंकू मेहता, उजाला फाउंडेशन के सचिव मोइन अख्तर, दुर्गेश् वरी फांउडेशन के सचिव रितु राज तथा क्रीयेशन्स की महासचिव निलिमा सिन्हा ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *