मधुबनी : जिला पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया जिला उत्सव-2019 का शुभारंभ

बिहार पत्रिका /ए .बी .सिद्दीकी ब्यूरो

मधुबनी: —– कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना एवं जिला प्रशासन, मधुबनी के द्वारा आयोजित जिला उत्सव-2019 का उद्घाटन शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा गुरूवार को स्थानीय नगर भवन, मधुबनी में किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन डाॅ0 अभिषेक कुमार के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर दुर्गानंद झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, रविशंकर, जिला योजना पदाधिकारी, मधुबनी, सूर्य प्रकाश राम, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मधुबनी, सोमेश्वर प्रसाद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, मधुबनी, बुद्धप्रकाश, भूमि सुधार उप-समाहत्र्ता, मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने कहा कि युवाओं को सभी विधाओं में आगे बढ़ने की आवश्यकता है। कला संस्कृति युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा जिले में युवाओं को अवसर प्रदान करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में मिथिला चित्रकला संस्थान की स्थापना प्रमुख है। युवाओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने आह्वान किया कि युवाओं को अपनी अभिरुचि के अनुरूप कैरियर का निर्माण करना चाहिए। जिला स्तरीय युवा उत्सव के सफल आयोजन के लिए उन्होंने शुभेक्षा प्रकट की और सभी को उत्साहपूर्वक इस आयोजन में भाग लेने के लिए अभिनंदन किया। जिला युवा उत्सव 2019 में गायन, नृत्य, वक्तृता, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, तबला वादन, हारमोनियम वादन, एकांकी नाटक, लोक गाथा, लोक गीत, फोटोग्राफी, मिथिला चित्रकला इत्यादि क्षेत्र में युवा नियमित अभ्यास कर सफल हो सकते है। इसके साथ ही मिथिला चित्रकला संस्थान के माध्यम से भी युवा चित्रकला के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है। जिला युवा उत्सव में चयनित युवाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने कला का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा। जिला युवा उत्सव में जिले के 15 वर्ष से 35 वर्ष तक के कलाकारों को शामिल किया जा रहा है।
कार्यक्रम में समूह नृत्य में शेजल रानी, आंचल कुमारी, आयुषी कुमारी, संजना कुमारी एवं अन्य तथा वक्तृता में शारदा झा, आराधना कुमारी, आयुशी कश्यप, अनुजा कुमारी, राकेश कुमार एवं अन्य शास्त्रीय नृत्य एकल में राखी कुमारी, श्रवशा भारद्वाज, आयुशी कश्यप, सोनी कुमारी समेत अन्य, शास्त्रीय गायन में निधि कुमारी, कृष्ण कुमार, नयना कुमारी, चांदनी कुमारी, कुमारी भव्या समेत अन्य तथा तबला वादन में मयंक नायक, शिवम कुमार ठाकुर, दीपक कुमार एवं अन्य हारमोनियम वादन में राजू यादव, शुभम मिश्रा तथा एकांकी नाटक में अर्जुन कुमार राय, प्रभात रंजन, रौशन कुमार, रंजीत राय, लोक गाथा में रौशन कुमार, मिथिलेश मैथिल, रंजीत कुमार राय तथा एकल लोक गीत में दीपक कुमार शर्मा, रजनी कुमारी, राजू यादव समेत अन्य प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया।

Related posts

Leave a Comment