मधुबनी- यूनियन बैंक सीएसपी स्टाफ से लगभग सवा लाख नगद की हुई लूट, अज्ञात अपराधी ने दिया लूट को अंजाम

मधुबनी: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी दुर्गा मंदिर गेट के समीप अज्ञात लुटेरो ने लगभग 1 लाख 15 पंद्रह हजार रुपये लूट लिए. इसकी जानकारी देते हुए मो० अहमद ने बताया की वह मधुबनी यूनियन बैंक से 1 लाख 15 हजार रुपया निकासी कर बैग में रख कर टेम्पू से रामपट्टी दुर्गा मंदिर के समीप पहुचा, वहाँ एक पैसेंजर उतरा। उसी वक्त भगवतीपुर की ओर से एक सफ़ेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात युवक सवार थे। वो दोनों नगद बैग समेत कीमती कागजात लेकर फरार हो गए.

इस बाबत मो० अहमद, पिता-अली अहमद, घर-भगवतीपुर नया टोला, थाना-राजनगर का रहने बाला है। वही मो० अहमद यूनियन बैंक के सीएसपी केंद्र भगवतीपुर में स्टाफ के रूप में कार्यरत है, और यूनियन बैंक का चेक लेकर मधुबनी यूनियन बैंक से नगद लेकर वापसी हो रहा था। उसी वक्त अज्ञात लुटेरे अपराधी ने बैग सहित नगद लेकर फरार हो गया।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा कि रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *