मधुबनी: बिहार राज्य किसान सभा अंचल कमिटि, जयनगर द्वारा ऑल इंडिया किसान सभा के आवाहन पर 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान गणतंत्र पैरेड पर ट्रैक्टर मार्च का आयोजन किया गया, जो शहीद चौक जयनगर से निकाल कर पूरे शहर का भ्रमण किया. इस मौके पर किसान नेताओं ने बताया कि वर्तमान समय में किसानों द्वारा तीन काला कृषि कानून वापसी, MSP को कानूनी दर्जा, प्रस्तावित बिजली बिल 2020 वापस लेने तथा बिहार में MSP एक्ट को पुनः बहाल करने एवं धान सहित तमाम फसलों की सरकारी खरीद की गारंटी को लेकर आज ऑल इंडिया किसान सभा के आवाहन पर किसान ट्रैक्टर मार्च का आयोजन किया जा रहा है. उक्त नेताओं ने 30 जनवरी को 12:30 से दिन के 1 बजे तक विराट मानव श्रीखला का निर्माण करने का आग्रह किया है.
कार्यक्रम कि अध्यक्षता किसान नेता रामजी यादव ने की. कार्यक्रम में D YFI राज्य सचिव शशि भूषण प्रसाद, अधिवक्ता कुमार राणा प्रताप सिंह, पवन कुमार यादव, चंदेश्वर प्रसाद, राम कुमार यादव, आत्मा राम, श्याम पासवान, शिव कुमार यादव, रतनेश्वर यादव, महेन्द्र यादव,सोनम कुमार गुप्ता, संतोष यादव, राकेश कुमार सिंह, सुनील यादव, शत्रोहन पासवान, सुनील यादव, लक्ष्मी दास, ललित यादव के अलावे अन्य बड़ी संख्या में किसान नेताउपस्थित थें।
मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा कि रिपोर्ट