मधुबनी पेंटिंग से हाल में ही अचानक से चर्चा में आई एक नटराज की मिथिला पेंटिंग के ढाई लाख में बिकने पर अचानक मशहूर होने पर अविनाश कर्ण को बधाई देने वालों का तांता से लग गया है। मधुबनी पेंटिंग के कालाकार अविनाश कर्ण से हुई विशेष बातचीत में उन्होंने कई बातों पर प्रकाश डाला।
उन्होनें हमारे संवाददाता से बातचीत में कहा कि युवाओं को इस क्षेत्र में आना चाहिए, और केवल आर्थिक लाभ के उद्देश्यमात्र से नही बल्कि इस क्षेत्र में कुछ नया करने के लिए मधुबनी पेंटिंग को विश्व में और प्रतिष्ठा दिलाने के लिए आना चाहिए।
साथ ही उन्होने सरकार के संस्थाओं के कुछ अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भी अधिकारी कला एवं संस्कृति विभाग में कार्यरत हैं, उनको भी कला के क्षेत्र में सहयोगपूर्ण कार्य करना चाहिए। कालाकारों का उत्साह वर्धन करना चाहिए एवं सरकारों को भी केवल योजना प्रदत करने के अलावे अन्य तरीक़े प्रोत्साहन भी करना चाहिए।