मधुबनी- माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचेन के एक वर्ष पूरे होने पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर

माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचेन जयनगर के एक वर्ष पूरे होने पर आज जयनगर के सुड़ी विवाह भवन परिसर में निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं निशुल्क पैथोलॉजी जांच का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत जयनगर के ईओ अमित कुमार, नगर पंचायत के अध्यक्ष कैलाश पासवान, पीजीआरो उपेंद्र सिंह, जदयू युवा जिला अध्यक्ष संतोष साह, शिवशंकर ठाकुर, अरुण जैन एवं जयनगर के प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों को मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग, दुपट्टा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचेन जयनगर के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह ने कहा कि माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचेन जयनगर हमेशा जयनगर शहर में जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए हर समय तत्पर रहती है।

डॉ. विजय रंजन ने कहा कि यह संस्था हर दिन गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क भोजन कराती है।आज इस कार्यक्रम के एक वर्ष पूरे होने पर निशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ निशुल्क दवा वितरण, निशुल्क पैथोलॉजी जांच जैसे ब्लड सुगर,ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप जांच की व्यवस्था माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचेन जयनगर के द्वारा की गई है। इस मौके पर निकटवर्ती कई गांव के लोग एवं शहर क्षेत्र से भी सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष एवं बच्चे ने इस सेमिनार का लाभ उठाया। कुल 257 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया।

इस शिविर में डॉ विजय रंजन, डॉ एस खान, डॉ एन के गुप्ता, डॉ कुणाल कौशल, डॉ चंकी पांडेय, डॉ आर के सिंह ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।
जरूरतमंद को भोजन कराना और उसकी सेवा करना जीवन का सबसे बड़ा पुण्य होता है। इस कार्य के लिए हर व्यक्ति आगे होता है, ताकि कोई व्यक्ति भूखा ना सोए। इसी उद्देश्य से जयनगर में माँ अन्न पूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई।

माँ अन्न पूर्णा कम्युनिटी किचन का उद्देश्य है कि जयनगर शहर में कोई भी व्यक्ति भोजन के लिए दर-दर न भटके. हर जरूरतमंद को भोजन मिल पाए.जयनगर के युवाओं ने 1 वर्ष पहले कोरोना संकट के समय माँ अन्न पूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की थी। लेकिन, अब धीरे-धीरे इस माँ अन्न पूर्णा कम्युनिटी किचन ने जरूरतमंदों के लिए जयनगर स्टेशन परिसर में लंगर लगाकर निशुल्क भोजन प्रतिदिन करवा रहे है।

माँ अन्न पूर्णा कम्युनिटी किचन के जरिए गरीब भूखे लोगों को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराए जाते हैं. कोरोना संकट में शुरू हुआ माँ अन्न पूर्णा कम्युनिटी किचन अब हर गरीब और असहाय लोगों की भूख मिटा रहा है। अब माँ अन्न पूर्णा कम्युनिटी किचन की ओर से नई पहल करते हुए शहर के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जन्मदिन हो या पुण्यतिथि लोगों से अपील की जा रही है कि व्यर्थ खर्चा करने के बजाय आप इन जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करें। लोग भी इनकी मदद के लिए आगे आए हैं।

माँ अन्नपूर्णा के द्वारा जयनगर के विभिन्न जगहों पर जैसे पटना गद्दी रोड, शहीद चौक, स्टेशन रोड में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।जिसमें लोगों को जागरूक किया गया।इस मौके पर माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचेन जयनगर के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, सचिव विकास चन्द्रा, लक्ष्मण यादव, डॉ सुनील राउत, सुमित राउत, माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचेन जयनगर के मुख्य संयोजक अमित राउत, भूतपूर्व सैनिक ललन कुमार, उपेंद्र नायक, मनोज़ सिंह, राजेश गुप्ता, राघवेंद्र झा, बबलू पंजियार,संतोष शर्मा,पप्पू पूर्वे,अमित कुमार, सुमित कुमार, सविता देवी, रामबाबू कामत, राज कुमार सिंह, प्रथम कुमार, मिट्ठू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *