मधुबनी- लाॅक डाउन उल्लंघन मामले को ले पुलिस हुई सख्त, सख्ती को लेकर मचा लोगों में हड़कंप

कोरोना महामारी को लेकर सूबे की सरकार के द्वारा 25 मई तक जारी लाॅक डाउन का उल्लंघन करने का मामला हमेशा प्रकाश में आता रहा है। ताजा मामला मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल शहरी क्षेत्र में जयनगर थाना पुलिस ने अपनी ओर से सख्ती दिखाते हुए लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर पुलिस की बरतती सख्ती देखते ही दुकानदार ओर आम जन भागने लगे।

जबकि बिना कारण अनावश्यक सङकों पर घूमने वाले लोगों ने पुलिसिया व्यवस्था सख्त होने पर उल्टा पाव भागने पर हुए मजबूर। पुलिसिया व्यवस्था को देखते हुए लोगों के बीच हड़कंप मच गया, वहीं मनचलों एवं अनायास घूमते सड़क पर वाहन चालकों समेत सङकों पर बिना किसी कारण घूम रहे लोगों एवं मोटरसाइकिल सवार लोगों को पुलिस ने अपनी ओर से शिकंजा कसने का काम किया और इस तरह लाॅक डाउन को सख्ती से लागू कराने का प्रयास किया।

बता दें कि जयनगर बाजार में सबसे ज्यादा मामले लॉक डाउन उल्लंघन के प्रकाश में आये हैं, जिस बाबत कई दुकानों को सील भी किया गया है। बावजूद इसके लोग ओर दुकानदार बजेज नही आ रहे हैं, और मजबूर होकर स्थानीय प्रशासन को और सख्त होना पड़ रहा है।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिर्पोट

Related posts

Leave a Comment