जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा एक बच्ची को दंपति को दिया गया गोद !

जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा एक बच्ची को दंपति को दिया गया गोद  ब्यूरो पारस नाथ

मधुबनी: श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा मंगलवार को अपने कक्ष में एक दंपति को एक बच्ची को गोद दिया गया।
इस अवसर पर श्रीमती पूनम कुमारी, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण ईकाई, श्री गोपाल नारायण सिंह, बाल संरक्षण पदाधिकारी, श्री प्रेम कुमार, समन्वयक-सह-प्रबंधक, विशिष्ट दत्तक ग्रहण केन्द्र, मधुबनी, श्री उज्ज्वल कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा कली उर्फ आराध्या(काल्पनिक नाम) उम्र-1 वर्ष लगभग को बिहार के पूर्णिया जिला निवासी श्रीमती विजेता कुमारी तथा पिता श्री सुधीर कुमार को गोद दिया गया। श्री कुमार एक प्रतिष्ठित कंपनी टी0सी0एस0 में कार्यरत है। इनके द्वारा पूर्व में भी बंगाल से एक पुत्र को गोद लिया गया था। पुत्र को बहन का प्यार मिले इस लिए पु़त्री के रूप में कली को गोद लिया गया है।
उन्होंने उक्त दंपति को बच्चों के लिए उपहार एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए एक पौधा भी भेंट किया। विदित हो कि विशिष्ट दत्तक गहण संस्थान, मधुबनी के द्वारा उक्त 15 वां बच्चा को विभिन्न दंपतियों को गोद दिया गया है। यह संस्थान दिसंबर 2016 से मधुबनी में कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *