मधुबनी के 17 वर्षीय लड़का तीन तरीके से चलने वाली गाड़ी का निर्माण।

बिहार पत्रिका/पप्पु पूर्वे मधुबनी

मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के बीरपुर पंचायत के एक 17 वर्षीय महेश शर्मा नामक लड़का ने अपने प्रतिभा की दिखाई कारामात और किया अपने नई तकनीकी का इस्तेमाल बना डाली कबाड़ी के समान से तीन पहिया वाहन । जिस वाहन दिया एक नई पहचान।ये वाहन सोलर, बैटरी और साथ साथ मोटरसाइकिल के इंजन से भी चलेगी। एक साथ तीन सुविधा इस वाहन को चलाने के लिए दी गई है। बाजार में आने वाली बैटरी से चलित वाहन की कीमत लगभग सबा लाख में आती है वही इस लड़के ने मात्र 50 हजार की कीमत में तैयार किया वाहन जिसका उदघाटन राजनगर के विधायक रामप्रीत पासवन ने किया महेश शर्मा एक गरीब परिवार के एक बढ़ई समुदाय का लड़का है। जब महेश ने एक समय एक बैटरी से चलित वाहन से अपने परिवार के साथ सफर कर रहे था जिस दौरान बैटरी का चार्ज ख़त्म हो जाता है। उसी दिन महेश शर्मा के मन मे ख्याल आया और इसकी शुरुआत अपने चाचा के वेल्डिंग के दुकान और कुछ दोस्तों की मदद से इस सोच पर काम करने लगा। प्रयास करने के बाद इसमें इंजन और सोलर का सिस्टम लगा दिया। जिससे और ये लंबी दूरी भी तय कर सकती है । जैसी परिस्थिति हो उस तरह इस वाहन का इस्तेमाल किया जा सकता है और पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिल जाएगी विधायक राजनगर विधानसभा।

Related posts

Leave a Comment