चित्रकार एम.एफ. हुसैन के श्री गणेश के विकृत चित्र की नीलामी पर हिन्दू जनजागृति समिति ने की मुंबई पुलिस आयुक्त से शिकायत

ऐन गणेशोत्सव में ‘AstaGuru’ संस्था ने हिन्दूद्वेषी चित्रकार एम.एफहुसैन द्वारा विकृत पद्धति से बनाए गए श्री गणेश एवं भगवान शिवजी के चित्र ऑनलाइन पद्धति से बिक्री के लिए रखे थे। नीलामी करानेवाली संस्था ‘AstaGuru’ ने 29 एवं 30 अगस्त 2020 को ‘ऑनलाइन’ पद्धति से इन चित्रों की नीलामी का आयोजन किया थापरंतु अभी भी ये चित्र बिक्री के लिए उपलब्ध हैं । इसके विरोध में हिन्दू जनजागृति समिति के मुंबई प्रवक्ता डॉउदय धुरी ने ‘AstaGuru’ संस्था के विरुद्ध मुंबई पुलिस आयुक्त से शिकायत कर आयोजकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है । साथ ही समिति की ओर से नीलामी के आयोजकों को इमेल भेजकर इस नीलामी को तुरंत रुकवाने के लिए बताया गया है ।

इस पुलिस शिकायत में डॉउदय धुरी ने कहा है कि चित्रकार एम.एफहुसैन ने अपने कार्यकाल में भारतमातासाथ ही हिन्दुआें के अनेक देवीदेवताआें के नग्नअश्‍लील और विकृत चित्र बनाकर देवीदेवता और भारतमाता का घोर अनादर किया था । इसके विरुद्ध पूरे देश में हिन्दुआें ने तीव्र आंदोलन चलाए थेसाथ ही पूरे देश में 1250 से अधिक स्थानों पर पुलिस थानों में शिकायतें प्रविष्ट की थी । हुसैन के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं आहत करनाअश्‍लील सामग्री बेचनाराष्ट्रीय अखंडता के लिए संकट उत्पन्न करनाराष्ट्रीय प्रतीकचिन्हों का अनादर करना आदि विविध धाराआें के अनुसार प्राथमिकियां प्रविष्ट की गई थीं ।

‘AstaGuru’ संस्था ने नीलामी में जो चित्र रखे हैंउनमें से ‘ओम श्री गणेश नमन’ नामक चित्र में श्री गणेशजी के चित्र के सामने श्री सरस्वती देवी वीणावादन कर रही हैं तथा उसमें श्री गणेशजी को छटपटाए हुए और भयभीत दिखाया गया है । साथ ही इस चित्र में श्री गणेशजी के दो ही हाथ दिखाई दे रहे हैं । ‘शंकरा’ नामक चित्र में भगवान शिवजी विवस्त्र बैठे हुए हैं और उनके एक ओर नाग दिखाया गया है । इसमें भगवान शिवजी को पशु का मुंह लगाया गया है । श्री गणेशजी के इस चित्र का अनुमानित मूल्य 75 से 88 लाख रुपएतथा भगवान शिवजी के चित्र का अनुमानित मूल्य 70 सेे 80 लाख रुपए सुनिश्‍चित किया गया है । अतः पुलिस प्रशासन ऐन गणेशोत्सव में श्री गणेशजी तथा भगवान शिवजी के किए जा रहे घोर अनादर को तुरंत रोके और इस नीलामी के आयोजकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करेयह मांग की गई है ।

इस प्रकरण में घाटकोपरमुंबई की धर्मप्रेमी अधिवक्ता पूनम जाधव ने इस ‘ऑनलाइन’ नीलामी की आयोजक संस्था ‘AstaGuru’ को कानूनी कार्यवाही की चेतावनी देनेवाला नोटिस भी भेजा है । साथ ही हिन्दूराष्ट्र सेना के श्रीप्रकाश सावंतश्री शिवकार्य प्रतिष्ठान के संस्थापकअध्यक्ष श्रीप्रभाकर भोसलेहिन्दू गोवंश रक्षा समिति के श्रीदीप्तेश पाटीलहिन्दू जनजागृत्रि समिति के मुंबई समन्वयक श्रीबळवंत पाठक सहित अनेक धर्मप्रेमियों ने दूरभाष कर आयोजकों को अपना विरोध दर्शाया है । पनवेल के श्रीगिरीश ढवळीकर सहित अनेक धर्मप्रेमियों ने ‘इमेल’ द्वारा निषेधपत्र भेजा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *