बिहारशरीफ: राज्य में बेख़ौफ़ है अपराधी. नालंदा पुलिस के तमाम दावें फेल साबित होते जा रहे है. मामला है सोहसराय थाना क्षेत्र के संगतपर मोहल्ला का, जहां गुरुवार की सुबह पौने 11 बजे के आसपास अपराधियों ने एक इलेक्ट्रॉनिक गुड्स के व्यवसायी के घर से पिस्टल की नोंक पर साढ़े 10 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है. जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं इस लूट की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की मामले की छानबीन कर रही है.
पिस्टल की नोंक पर लूट-
घटना के बारे में पीड़ित व्यवसायी सुजीत कुमार ने बताया कि घटना के वक़्त उनका बेटा सुभम व पत्नी सुनैना देवी घर पर मौजूद थी। बेटा पहले तल्ला पर पढ़ाई कर रहा था। जबकि पत्नी दूसरे तल्ले पर खाना बना रही थी. करीब 4 की संख्या में बदमाश घर में दाखिल हुए और बेटे को पिस्टल की नोंक पर बंधक बना दिया. इतना ही नहीं बदमाशों ने उनके पुत्र का हाथ-पैर बांध दिया और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी. इस दौरान पत्नी ने कई बार बेटे को आवाज भी दी. किशोर का हाथ पैर बांधकर बदमाशों ने स्टोरवेल से 10 लाख के जेवर और 50 हजार नकदी लूट लिए. घटना को अंजाम दे बदमाश पैदल भाग निकले. डीएसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।