बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शनिवार को भवन निर्माण, पथ निर्माण एवं ग्रामीण कार्य बिभाग की ओर से अनुरक्षण एवम मरम्मति के सम्बंध में प्रस्तुतिकरण देखने और उन विभागों को स्वयं अभियंता एवम कर्मियों को बहाल करने के निदेश पर कहा है कि सरकार इन उपायों के जरिए अबैध कमाई का मौका तलाश रही है।
श्री सिन्हा ने कहा कि वर्तमान मेंटीनेंस नीति में निविदा का प्रावधान रहने के कारण यह कार्य संवेदक को देना पड़ता है।अब सीधे सरकारी कर्मियों द्वारा यह कार्य कराये जाने पर उनके जेब में पूरी कमाई जाने की सुविधा होगी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में सभी लोग जानते हैं कि ये कार्य बिभाग ज द यू के लिए खजाना है।जब मन चाहे खजाना से पैसा निकाल लें।अब2024 और2025 के चुनाव के लिए जदयू को खजाना भरना है।
श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य में अन्य सभी विभागों का भवन निर्माण अथबा अन्य निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा ही कराये जाते हैं।यहाँ तक की कला, संस्कृति एवम युवा बिभाग जैसे छोटे बिभाग का भी कार्य यही कराते हैं।इन कार्यों के द्वारा ज द यू के लिये धनराशि इकट्ठा किया जाता है।
श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार में यदि दम है तो सभी विभागों को अपना अभियंत्रण सेल बनाने की अनुमति दे।