लालू ने किया लोहिया पुस्तकालय का शुभारंभ

पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी का 75वाँ जन्मदिन सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप में प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया लालू प्रसाद ने 75 किलो का लड्डू कार्यकत्र्ताओं और नेताओं के लिए खासतौर पर तौहफे के तौर पर मौजूद लोगों का मुंह मीठा कराया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललू प्रसाद ने गरीबों का मसीहा पुस्तक का लोकार्पण भी किया और संबोधन में कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि इस उंचाई तक पार्टी को पहुंचाने में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। साथ ही इन्होंने कहा कि नफ रत के खिलाफ  समाज में बेहतर वातावरण के निर्माण के लिए समाजवादी दृष्टिकोण को लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता है।

इसमें महात्मा गांधी, डॉ0 भीमराव अम्बेदकर, डॉ0 राममनोहर लोहिया, जननायक कर्पूरी ठाकुरए लोकनायक जयप्रकाश नारायण और उनके जैसे अन्य समाजवादी नेताओं के विचारों को लोगों तक ले जाने और पहुंचाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर इन्होंने पार्टी कार्यालय में लोहिया कर्पूरी ठाकुर पुस्तकालय सह तेजस्वी वाचनालय का उद्घाटन किया। और कहा कि इसका लाभ पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ साथ उन लोगों को भी मिलेगा जो महात्मा गांधी, डॉ0 भीमराव अम्बेदकरए डॉ0 राममनोहर लोहिया, कर्पूरी जी, जेपी, विवेकानंद सहित उन सभी समाजवादियों के विचारों को लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता है जो ऐसे माहौल में मोहब्बत का पैगाम देने का काम करे क्योंकि देश में ऐसा माहौल उत्पन्न कर दिया गया है जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

श्वेता। पटना 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *