कोरोना के कहर व 21 दिवसीय लॉक डाउन के बीच चर्चित फ़िल्म अभिनेत्री ख्याति सिंह ने पटना और दिल्ली स्थित अपने आवास को आइसोलेशन वार्ड के लिए सरकार को देने की की घोषणा

कहते हैं कि संकट की घड़ी में जो लोगों की सहायता के लिए आए वही अपना है। एक तरफ कोरोना के कहर से सरकार सीमित संसाधनों के बावजूद लड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की पत्नी और फिल्म अभिनेत्री ख्याति सिंह ने संकट की इस घड़ी में पटना के जगदेव पथ स्थित अपने आवास व दिल्ली स्थित अपने आवास को कोरोना पीड़ितों के रखने के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने की लिए सरकार को देने की घोषणा की है।

सर्वविदित है कि ख्याति सिंह अपने पूरी टीम के साथ महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत तरैया पानापुर मसरख डुमरसन बसंतपुर महाराजगंज एकमा माझी गोरेया कोठी इलाके में अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से लोगों के बीच मास्क व सेंटाईजर का वितरण करवा रही थी। साथ ही साथ आज से गरीब और विपन्न लोगों के बीच पैकेट बंद अनाज भी दिया जा रहा है।

सामाजिक दूरी बनाकर ही कोरोना का मुकाबला किया जा सकता है। इस कारण से पंचायत स्तर पर ही अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से वे गेहूं चावल व दवाइयां लोगों को उपलब्ध करा रही है। ख्याति सिंह ने बताया कि 21 दिनों के लॉक डाउन के दौरान लोगों को अति आवश्यक वस्तुऐ कैसे मिल पाएंगे इसकी व्यवस्था नहीं हो पाई है इस कारण से कालाबाजारी ऊँचे दाम पर खाने-पीने की वस्तुएं और दवाइयों को बेचना शुरू किया है।

बिहार में राशन कार्ड वाले लोगों को मुफ्त 1 महीने का राशन देने की व्यवस्था है, पर लाखों ऐसे बिहारी मजदूर है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और बंदी के कारण उनका रोजी रोजगार भी बंद हो गया है। ऐसे में उनके सामने भूखे मरने के सिवा कोई रास्ता नहीं ऐसे लोगों के लिए भी सरकार को अति शीघ्र कदम उठाना चाहिए। अपने संसदीय क्षेत्र महाराजगंज में उन्होंने हेल्पलाइन नंबर जारी कर लोगों से अपील की है कि किसी को अगर दवा की जरूरत हो तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकता है उनके कार्यकर्ता उन लोगों तक जीवन रक्षक दवाएं पहुंचा रहे हैं जहां तक संभव होगा वे लोगों तक खाने-पीने की वस्तुएं भी पहुंचाने का प्रयास करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *