जयनगर मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट…..
मधुबनी जिले के जयनगर में लॉक डाउन का पालन करवाने को लेकर जयनगर अनुमंडल प्रशासन काफी मुस्तैदी के साथ नजर बनाए हुए है। समय-समय पर दिन में विभिन्न जगहों पर कभी फ्लैग मार्च, तो कभी सघन वाहन चेकिंग, तो कभी मास्क पर फाइन काटना, तो बाजार में घूम-घूम कर निरीक्षण करने जैसा कार्य जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी के नेतृत्व में किया जा रहा है। बावजूद इसके लोग बेपरवाह बने दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय दुकानों पर कई ग्राहक ओर खुद दुकानदार भी बिना फेस मास्क के दिखाई पड़े तो वहीं स्थानीय बाजार ओर हाट पर सोशल डिस्टेंसिन्ग का लोग अवहेलना करते दिखाई पड़े।
लॉक डाउन के दौरान एक ओर तो लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गैर-जरूरी वस्तुओं के दुकानें भी खुल रही है इतना हीं नहीं लोग बगैर मास्क के हीं बाजार में दिख रहे हैं।
इस बाबत स्थानीय प्रशासन ने माइक के जरिये लोगों से अपील करते हुए सचेत रहने और बिना काम के बाहर नही निकलने की बात कही थी, पर शायद लोग कोरोना वायरस के प्रकोप से अनजान बन रहे हैं। हालांकि रोज ही जिले के विभिन्न प्रखंडों में कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं, पर फिर भी लोग बाजारों में बेपरवाह बने दिख रहे हैं।
आपको बताते चले कि कोरोना का कहर जब बढ़ने लगा था तो बिहार सरकार ने पुरे राज्य में दुबारा पंद्रह दिनों का लॉकडाउन लगाया है, पर लोगों को इसे नजरअंदाज करना महंगा साबित हो सकता है।
देखें विडियो