पटनाः प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन पुरे देश में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास से मनाया. पटना में भी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया. जन्मदिन के बहाने सियासत भी चली. स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक अरुण सिन्हा के खिलाफ गोलबंदी भी की.
नेताओं का कहना था कि यहाँ की जनता इस बार सीटींग विधायक से खासी नाराज है. कार्यक्रम में बीजेपी के कई नए पुराने नेता भी उपस्थित थें.
गौरतलब है कि बीजेपी कार्यकर्त्ता और कई नेता अपने हीं बीजेपी के सीटिंग विधायक से काफी गुस्से में हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहां है वैसे-वैसे कार्यकर्ताओं की नाराजगी खुल कर सामने आ रही है. विधायक से नाराज गुट और स्थानीय नागरिक कई जगहों पर पोस्टर लगा कर विरोध जता रहे हैं वहीँ स्थानीय नागरिकों के बैनर तले पुतला दहन का कार्यक्रम भी किया जा रहा है.
पिछले दिनों स्थानीय विधायक से नाराज बीजेपी नेताओं का एक प्रतिमंडल प्रदेश और राष्ट्रीय नेताओं से मिलकर प्रत्याशी बदलने की भी मांग कर चूका है.
आपको बताते चलें कि राजधानी के कुम्हरार विस से लगातार तीन बार से जीतते आ रहे बीजेपी विधायक अरूण कुमार सिन्हा का विरोध अपनी हीं पार्टी के कई नेता खुल कर रहे हैं.
पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी नेता और पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक कुमार अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को अब भाजपा के विधायक अरूण सिन्हा मंजूर नहीं है. अब बहुत हुआ क्षेत्र को भगोड़ा विधायक नहीं चाहिए. ऐसे में केन्द्रीय और प्रदेश नेतृत्व कुम्हरार विधान सभा से उम्मीदवार बदले. यदि उम्मीदवार नहीं बदला गया तो कार्यकर्त्ता विरोध करेंगे.
पटना से सत्येन्द्र कुमार के साथ सोनाली सिंह की रिपोर्ट.