पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा माल परिवहन सुविधाओं में निरंतर वृद्धि एवं सुधार करते हुए किसानों, उद्यमियों व व्यापारियों की सुविधा के लिए 14.5 करोड़ रूपए की लागत से समस्तीपुर मंडल के सीतामढ़ी रक्सौल रेलखंड पर ढेंग में नया गुड्स शेड खोला गया है। यह गुड्स शेड 20 दिसंबर से कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। नेपाल के तराई क्षेत्र के साथ साथ सीतामढ़ी, शिवहर एवं चंपारण क्षेत्र के विकास में यह मददगार सिद्ध होगा। भारत नेपाल सीमा से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गुड्स शेड के चालू हो जाने से सीतामढ़ी, चंपारण तथा निकटवर्ती क्षेत्र के व्यापारियों को तीव्र, किफ ायती और सुगम तरीके से अपने सामानों का परिवहन रेलमार्ग से करना काफ ी आसान हो गया है। सामानों की लोडिंग अनलोडिंग करने तथा ट्रकों के लिए काफ ी चौड़े घाट का निर्माण किया गया है। इस गुड्स शेड की एक खासियत यह भी है कि यहां एक साथ दो मालगाड़ी पर लोडिंग अनलोडिंग का कार्य आसानीपूर्वक किया जा सकता है। साथ ही हाई मास्ट लाइट का भी प्रावधान किया गया है ताकि रात्रि में भी लोडिंग अनलोडिंग का कार्य बाधित न हो। इसके चालू हो जाने से निकटवर्ती सीताम?ी एवं रक्सौल गुड्स टर्मिनल पर दबाव कम होगा। ढेंग गुडस शेड भविष्य में समस्तीपुर मंडल के बड़े गुड्स टर्मिनल में शामिल हो सकता है ।
Related posts
-
अमर ज्योति झा ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने के लिये शोध कार्य को किया पूरा
पटना,जाने-माने लेखक और निर्देशक अमर ज्योति झा ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद पर... -
उपचुनाव का परिणाम एनडीए पर जनता के विश्वास का प्रमाण : नीतीश प्रभाकर चौधरी
कहा- देश की जनता अब सिर्फ विकास चाहती है। दरभंगा: चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव नतीजों... -
डीजीपी और सीनीयर एसपी को विशाल दफ्तुआर ने लिखा पत्र
गया में अपराधियों को नेस्तनाबूत करने के लिये पुलिस पेट्रोलिंग हो मजबूत गया में बढ़ते अपराध...