डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल मधुबनी में परीक्षा पे चर्चा का लाइव टेलीकास्ट बच्चों को दिखाया गया

मधुबनी(बिहार);

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अंतर्गत केन्द्रीय संचार ब्यूरो के द्वारा बिहार के मधुबनी जिला में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 28 जनवरी से 01 फरवरी तक पांच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी-सह-जागरूकता कार्यक्रम टाउन क्लब मैदान में आयोजित किया जायेगा।

अमृत महोत्सव कार्यक्रम से एक दिन पूर्व 27 जनवरी को मधुबनी स्थित डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों के बीच परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को सुनने के उपरांत विद्यालय की छात्रा आनंदिता कश्यप ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनकर हम छात्रों में परीक्षा के प्रति डर समाप्त हुआ है और हमारा आत्मविश्वास मजबूत हुआ है।

विद्यालय के ही छात्र सक्षम पांडे ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने स्कूल के टाइम टेबल के अनुसार ही जीवन के हर कार्य कर के आपके लिए एक टाइम टेबल बनाने का हम बच्चों को निर्देश दिया है जो हमारे लिए बेहद लाभदायक साबित होगा। विद्यालय के छात्र दिव्यम ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा का संबोधन हम सभी छात्रों के लिए आने वाले भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। बड़ी संख्या में बच्चों ने प्रधानमंत्री के संबोधन सुना।

इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो पटना के कार्यक्रम प्रमुख-सह-क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झ एवं अमरेन्द्र मोहन, विद्यालय के प्रबंध निदेशक आदित्य आनंद सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

सुभाष सिंह यादव की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *