लिटिल क्रिएटर्स प्ले स्कूल, राजा बाजार का प्रथम वार्षिकोत्सव संपन्न, बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से मोह लिया मन

पटना : लिटिल क्रिएटर्स प्ले स्कूल, राजा बाजार द्वारा प्रथम वार्षिकोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रुप से बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक एवं सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने अपने अलग-अलग प्रस्तुती से लोगों का मन मोह लिया। जबकि इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्याम रजक ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं, इन्हें अच्छे तरीके से मिलकर सहेजने की जरुरत है। समय के साथ चलते हुए बच्चों को नई तकनीक से शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करे ताकि हर मां बाप का सपना पूरा हो सके। वहीं मंत्री राणा रणधीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार हमेशा से प्रतिभा की जन्मस्थली रही है। यहां के बच्चे देश दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं। इस तरह से प्ले स्कूल का कॉन्सेप्ट का मतलब ही है कि बच्चों में उसकी रुचि को परखकर उसके अनुरुप बच्चों को पढ़ाने की प्रक्रिया विकसित की जाए।

इसके अलावे बतौर अतिथि बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने भी संबोधित किया। स्कूली बच्चों द्वारा प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। लिटिल क्रिएटर्स प्ले स्कूल की निदेशिका सोनी सिंह एवं चेयरमैन कुंवर किशोर सिंह ने वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल अतिथियों का अभिनंदन करते हुए उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण संगठन के अध्यक्ष शबरुद्दीन अहमद, अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ के सचिव बीरेंद्र दांगी, जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राज गुप्ता, दीघा विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू प्रभारी नागेंद्र कुमार, पटना नगर निगम वार्ड संख्या 5 की पार्षद दीपा रानी खान, पटना नगर निगम वार्ड संख्या 4 की पार्षद पानपति देवी, पटना नगर निगम वार्ड संख्या 5 की पूर्व पार्षद हेमलता वर्मा, मोहम्मद एजाज अहमद, कंचन कुमार सहित स्कूली शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे|

Related posts

Leave a Comment