विलक्षण प्रतिभाओं का अद्भुत मंच – लिटफेस्ट 2019

बिहार पत्रिका पारस नाथ पटना

26 नवम्बर 2019
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजधानी पटना के कुम्हरार स्थित लिट्रा वैली स्कुल में आज तीन दिवसीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव लिटफेस्ट का शुभारंभ अत्यंत हर्षोल्लास के साथ हुआ । जैसा कि ज्ञातव्य है, विद्यालय विगत तीन वर्षों से इस समारोह का आयोजन अत्यंत कुशलता से करता आ रहा है और न सिर्फ अपने विद्यालय अपितु राजधानी के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों की उभरती प्रतिभाओं को सशक्त मंच प्रदान करता आ रहा है ।

यह अंर्तविद्यालय महोत्सव कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना कौशल दिखाने का अवसर प्रदान करता है । इस बार भी पटना के लगभग 20 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने इस महोत्सव में भाग लिया । इस भव्य समारोह की भव्यता तब और बढ़ गई जब संत माईकल्स हाई सकुल के प्राचार्य फादर जे0 आर्मस्ट्रांग एस0 जे0 ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी विनित उपस्थिति दर्ज कराई । विनायक पालिका हाॅस्पीटल के निदेशक डा0 किशोर झुनझुनवाला इस समारोह के विशिष्ट आमंत्रित अतिथि रहे ।

कार्यक्रम की शुरूआत द्वीप प्रज्वलन तथा वंदना-नृत्य के साथ हुई । लिट्रा वैली स्कुल के निदेशक श्री अमित प्रकाश तथा प्राचार्य श्री शरत कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को पुष्प-गुच्छ प्रदान कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया । इस सुअवसर पर लिट्रा वैली स्कुल की शैक्षणिक प्रभारी श्रीमती शबनम भौमिक तथा गतिविधि प्रभारी श्रीमती अंजू चैधरी भी उपस्थित रहीं । इन सभी गणमान्यजनों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि के कर-कमलों द्वारा स्कुल पत्रिका “ब्लिस” का विमोचन तथा लिटफेस्ट की आकर्षक विजेता ट्राॅफी का अनावरण भी किया गया । इस तीन दिवसीय समारोह में आज प्रथम दिन होने वाली मुख्य प्रतियोगिताएं ड्रामाटिस पर्सनी (चरित्र-चित्रण), राॅकाथेन (संगीत बैंड), नवरस हिन्दी काव्य पाठ, द फ्लूयड-पेन (अंग्रजी काव्य-रचना), कल्प सृष्टी (हिन्दी कहानी लेखन), वियर योर माइंड (टी-सर्ट पेंटिंग), टाइनी टम्बलर्स (अंग्रेजी कहानी लेखन) तथा शुट-इट (विज्ञापन चलचित्र) रहीं । इन सभी प्रतियोगिताओं में लगभग 300 प्रतियोगियों ने अपना कौशल दिखाया। इन प्रतियोगिताओं का निर्णय कई प्रसिद्ध तथा अपने क्षेत्र के महारथियों ने किया, जिनमें प्रमुख रहें ”द हिन्दुस्तान“ के वरिष्ठ ग्राफिक आर्टिस्ट श्री प्रशांत कुमार, ”राष्ट्रीय सहारा“ के न्यूज़्ा एडीटर श्री किशोर केशव, पटना विमेंस काॅलेज के मास कम्यूनिकेशन विभाग की संस्थापिका तथा विभागाध्यक्ष श्रीमती मिनती चकलानिविस, प्रतिष्ठित लेखक तथा प्रध्यापक डा0 विमलेंदु सिंह, विख्यात लेखिका डा0 रंजीता तिवारी तथा विख्यात संगीतविज्ञ रिचिक सिन्हा एवं प्रकाश आर्या रहे ।
इन महारथियों ने जहाँ हमारे प्रतिभाशाली प्रतियोगियों का मुल्यांकन किया वहीं उन्होंने दर्शक बने छात्रों को उनके रूचि अनुकुल क्षेत्रों में अग्रसर होने के लिए प्रेरित भी किया । इन प्रतिष्ठित निर्णायकों को बेम्बुशुट तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । लिट्रा वैली स्कुल के प्राचार्य श्री शरत कुमार सिंह, शैक्षणिक प्रभारी श्रीमती शबनम भौमिक तथा संचालिका श्रीमती अंजू चैधरी के मार्गदर्शन में आज का यह दिन अत्यंत रोचक तथा सार्थक रहा । साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच आगामी दिनों की जिज्ञासा भी बनी रही । ऐसी गतिविधियां छात्रों में असीम आत्मविश्वास भरती हंै और लिट्रा वैली स्कुल ने एक बार पुनः इस समारोह द्वारा इस तथ्य को प्रतिपादित कर दिया।

Related posts

Leave a Comment