एनआईटी पटना और थॉट्स न इंक का साहित्यिक सम्मलेन संपन्न

पटना। 18 फ रवरी से लेकर 21 फ रवरी तक चल रहे साहित्यिक संस्था थॉट्स एन इंक तथा एनआईटी पटना के साहित्यिक प्रकोष्ठ एक्सप्रेसो ने साहित्य वार्ता नामक सम्मलेन आयोजित किया। इस सम्मलेन के माध्यम से देश भर के हजारों छात्र छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। इस कार्यक्रम का आगाज वक्तव्य नामक वाद विवाद प्रतियोगिता से हुआ जिसमें वैभव मिश्रा अब्बल रहे। नृपेंद्र को द्वितीय तथा पावनी चौहान और हिमांशु राय को तृतीय पुरस्कार मिला। इस प्रतियोगिता के निर्णायक रहे देश के जाने माने शिक्षाविद तथा भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली के महानिदेशक  संजय द्विवेदी। साहित्य वार्ता के दूसरे दिन स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसके निर्णायक मंडल में उपस्थित रहे हिंदी, अंग्रेजी तथा ओडिय़ा भाषा के कवि अग्निवेश महापात्र तथा अंग्रेजी साहित्य की सुप्रसिद्ध कवियत्री ऋचा यादव।  इस प्रतियोगिता में रितिका पांडेय अब्बल रहीं। वहीं नृपेंद्र को द्वितीय तथा शिखी मौली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस कार्यशाला में युवा लेखकों की रुचि सर्वोत्तम रही। साहित्य वार्ता के अंतिम पड़ाव पर सुविख्यात लेखिका  गीतांजलि श्री के साथ एक परिचर्चा का आयोजन हुआ जिसके जिसके माध्यम से लेखन की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला गया।

Related posts

Leave a Comment