लावारिस हालत में शराब बरामद

पटना। पटना जंक्शन पर आरपीएफ द्वारा चलाए गए जांच अभियान में लावारिस हालत में शराब बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी वीके सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ  पटना जंक्शन के अधिकारी एवं स्टाफ  पटना जंक्शन तथा ट्रेन मे विशेष कार्य बल गठित कर  अपराधियों की धरपकड़ तथा ट्रेन में अवैध समान की आवाजाही पर पैनी नजर रखी जा रही है।  निगरानी के दौरान पटना जंक्शन पर खड़ी 13121अप के कोच संख्या डी 2 के टॉयलेट में कपड़े के थैले तथा पि_ू बैग में रखे लावारिस अवस्था मे 13 अदद रॉयल स्टैग व्हिस्की तथा 8  अदद मैकडोवेल 750 व्हीस्की बरामद किया गया। इस टीम में नागेन्द्र प्रसाद,के के सिंह तथा बलकर्मी शामिल थे। बरामद  विदेशी शराब की कीमत 17 हजार 460 रुपया है जिसे जीआरपी पटना को मद्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। पटना के द्वारा  हर कदम पर नकेल कसने के लिए कमर कसे हुए हैं तथा आरपीएफ लगातार अभियान चलाकर तस्करो के विरुद्ध लगातार कार्यवाई की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *