एलआईबी ने सारण से किया बिहार इंस्पायर 2022 की शुरूआत

लेट्स इंस्पायर बिहार द्वारा 2022 में युवाओं के मध्य संवाद द्वारा बिहार में बदलाव के अभियान की शुरुआत सारण के एकता भवन से हुई। एलआईबी के संरक्षक आइपीएस विकास वैभव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित किया और उनके प्रश्नों के समाधान किया। अपने उद्बोधन में विकास वैभव ने कहा कि बिहार में समस्या यदि है तो इसके समाधान के लिए युवा को ही सामने आना होगा। युवा को समझना होगा कि समस्या स्वतः समाप्त नहीं होती, उसके लिए समस्या के सामने खड़ा होना पड़ता हैं। समस्या को स्वयं से जोड़ना होता है उसके बाद ही समाधान के रास्ते निकलते हैं।

वैभव ने कहा शुरुआत हम अपने आसपास से कर सकते हैं। स्कूलों की व्यस्तता को सही करने में स्वयं की भूमिका को सामने लाकर या स्वयं के कार्यों में समस्या के प्रति निदान की भावना से आगे बढ़कर। विकास वैभव ने उदाहरण देते हुए कहा,’यदि हम कोई शैक्षणिक संस्थान चलाते हैं तो कमजोर औऱ पिछड़ों की बेहतरी के लिए स्वयं सहायता दे सकते हैं। एलआईबी के कार्यो को विस्तार से विकास वैभव ने युवाओं को बताया। बिहार सरकार के गृहविभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत विकास वैभव अपनी शनिवार और रविवार के अवकाश का उपयोग बिहार के अलग अलग जिलों में युवा से संवाद कर उन्हें बिहार को इंस्पायर करने एवं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का बोध करवाने में व्यतीत करते हैं।

कार्यक्रम को जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.फ़ारुख अली ने भी संबोधित किया। वीसी ने कहा अधिकारी अपने कार्यकाल से घर के अतिरिक्त कहीं समाजिक सरोकारों के विषय से सीधा जुड़ने से बचते हैं और अवकाश के दिनों में आराम करना पसंद करतें हैं, लेकिन विकास वैभव अपने अवकाश के दिनों में बिहार के युवाओं में अलख जगाने निकल पड़ते हैं, यह प्रशंसनीय बात है। युवाओं को निश्चय ही समाज और राज्य के लिए सोचने और करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम को लोकगायन में पद्मश्री प्राप्त रामचन्द्र मांझी, स्थानीय विधायक डॉ. सी एन गुप्ता, रामकृष्ण मिशन के स्वामी जी, औरंगाबाद से आए समाजसेवी लव कुमार सिंह भी सम्बोधित किए। कार्यक्रम का संयोजन राजन कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा ने सर्किट हाउस में आइपीएस विकास वैभव के सारण प्रथम आगमन पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

Related posts

Leave a Comment