पटना और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज, पंजाब एंड हरियाणा,गौहाटी तथा सिक्किम हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे स्व.विनोद कुमार राय न केवल बिहार के गौरव थे बल्कि वे न्याय जगत के नगीना थे।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने उनकी पहली पुण्यतिथि पर वीडियो कांफ्रेंसिंग से आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कानून के हर विधा पर उनकी पकड़ मजबूत थी। काउंसिल के सदस्य अपूर्व कुमार शर्मा ने कहा कि उनके फैसले आज भी बोलते हैं।
उन्होंने न्याय के क्षेत्र में कीर्तमान स्थापित किया है। स्व.राय के दामाद और झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन ने कहा कि वे एक महान न्यायविद और चिंतक थे। कानून की बारीकियों को उनके सानिध्य में ही समझने का अवसर प्राप्त हुआ। पूर्व महाधिवक्ता पी के शाही ने कहा कि उनकी प्रतिभा के सभी कायल थे।
वरीय अधिवक्ता कृष्णा प्रसाद सिंह ने कहा कि वे बड़े वकील तो थे ही चीफ जस्टिस के रूप में उन्होंने और भी ख्याति अर्जित की। अंत में सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर स्व.राय को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने जस्टिस स्व. वी के रॉय की पहली पुण्यतिथि भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि न वे सिर्फ बिहार के गौरव थे, बल्कि न्याय जगत के भी महान हस्ती रहें। झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जस्टिस वी के रॉय को उनकी पहली पुण्यतिथि न्याय जगत के कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पटना हाईकोर्ट के पूर्व जज व पंजाब एंड हरियाणा,गौहाटी तथा सिक्किम हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे स्व.विनोद कुमार राय की पहली पुण्यतिथि हैं।