लेखनी कायस्थ परिवार ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

पटना : लेखनी कायस्थ परिवार की महिलाओं ने रविवार को दानापुर रेलवे ऑफिसर्स कॉलोनी में रश्मि प्रियदर्शी के बगीचे में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में संस्था की सभी सदस्यों ने एक दूसरे को होली की बधाई दी मिठाई खिलाई।

कार्यक्रम के अंतर्गत कविता पाठ का भी आयोजन किया गया जिसमें पल्लवी ने हरिवंश राय बच्चन की मधुशाला, रानू ने फगुना में रस – रस बरसे, लिली किशोर और सुनीता ने होली की कविता और नुपुर ने होली है हास्य कविता का पाठ किया जिसका सबने भरपूर आनंद लिया। इसके साथ ही महिलाओं ने होली के गीतों पर ढोल – बाजे के साथ जमकर ठुमके लगाए।

इस कार्यक्रम में महिलाओं ने कायस्थ समाज की उन्नति कैसे हो इस पर भी चर्चा की। इस अवसर पर चंदन, करुणा, नीता, सुषमा, कमल, अन्नू, इंद्रा, श्रुति, नीना, सुषमा, संध्या, रत्न, संजुला, संगीता आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment