पटना : भारत की बड़ी स्कूल एडटेक कंपनी लीड ने भारत में निम्न शुल्क वाले स्कूल खंड में प्रवेश हेतु अपनी योजनाओं की घोषणा की। कंपनी का उद्देश्य पूरे भारत में अपर्याप्त सुविधा प्राप्त स्कूलों में उत्कृष्ट शिक्षा के नए युग को गति प्रदान करना है।
भारत के निम्न.शुल्क वाले स्कूल खंड में विस्तार का लीड का यह निर्णय भारत के अग्रणी स्कूल एडटेक के रूप में दशक भर के परिचालन से प्राप्त अंतर्दृष्टि और गहरी समझ एवं वर्ष 2028 तक 25 मिलियन से अधिक छात्रों और 60 हजार से अधिक स्कूलों को सेवा प्रदान करने के इसके मिशन से प्रेरित है। इस महत्वपूर्ण कदम के साथ लीड अब भारत की सबसे तेजी से बढ़ती स्कूल एडटेक कंपनी बन गई है।
साथ ही यह टियर 3 – 4 शहरों और गाँवों के कम शुल्क वाले स्कूलों से लेकर बड़े शहरों एवं महानगरों के मध्यम शुल्क वाले एवं प्रीमियर स्कूलों तक के सभी स्कूल खंडों में सेवा प्रदान करने हेतु अच्छी तरह से सशक्त है। लीड के सह – संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सुमीत मेहता ने कहा, बार – बार के सर्वेक्षणों से यह पता चला है कि भारतीय स्कूल ज्यादातर कम शुल्क वाले स्कूल हैं जो महंगे, नवीन समाधान खरीद पाने में असमर्थ हैं।
इसलिए हमें कम शुल्क वाले स्कूलों के लिए समाधान डिजाइन करना पड़ा है ताकि हर बच्चा उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर सके। इस नवीनतम नवाचार के साथ लीड के पास अब एक समाधान है जो भारत में 1 लाख से अधिक स्कूलों की जरूरतों को पूरा कर सकेगा।