अक्सर कहा गया है लड़की के दिल के अंदर क्या है, ये भगवान् स्वयं भी ज्ञात नहीं कर सकते. क्या इतना कठिन है लड़कियों के दिल का हाल जानना? हाँ ये सच है की लडकियां लड़कों की तरह अपने अंदर की हर बात लड़कों को खुल कर नहीं बता पातीं, और इशारों से ही उन्हें अपना हाल जताने की कोशिश करती हैं. पर क्या इन संकेतों को समझना इतना कठिन है? आइये जानें कुछ ऐसे मूल मंत्र जिन्हे पढ़कर आप तुरंत समझ जाएंगे की लड़की के दिल में आपके लिए कितना प्रेम है:
१. इशारों को समझें
लड़कों की सबसे बड़ी कमजोरी ये होती है की वो अक्सर लड़कियों के संकेतों को डिकोड नहीं कर पाते हैं. और जब तक कर पाते हैं, तब तक बड़ी देर हो चुकी होती है, और आप उसके बच्चों के मामा या चाचा बनकर सारी जिंदगी अफ़सोस मनाते रह जाते हैं. ऐसी परिस्थिति में लड़कों को अपनी भूल पर पछताने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचता।
लड़कियों के सांकेतिक इशारों को समझें. अगर आपसे बात करते वक़्त वो मुस्कुरा कर अपने बाल ठीक करती है, या आँखों में आँखें डालकर बात करती है, या उसकी आँखों में एक विशेष चमक आ जाती है, तो निश्चित रूप से वो आपको पसंद करती है. अगर आपसे बातें करते वक़्त वो बार बार अपने मोबाइल को देख रही है, अपनी अंगूठियों से खेल रही है, या अपनी निगाहें आपसे इतर कहीं और दौड़ा रही है – तो समझ लें की वो आपकी बातों में जरा भी रूचि नहीं ले रही. और अगर खुदा ना खास्ते वो खीज रही है, या अपने सैंडल्स को देख रही है, तो तुरंत वहाँ से निकल लें – संकेत अच्छे नहीं हैं.
२. आपके लिए अपना प्लान बदलना
क्या वो आपसे मिलने या आपकी सहायता करने के लिए अपने पहले से बने बनाये प्लान में भी बदलाव कर देती है? क्या कभी ऐसा हुआ है की आपने साथ मिलकर कोई प्लान बनाया हो, और उसने अपने पहले से बनाये प्लान को आपके लिए रद्द कर दिया हो? इससे साबित होता है कि आप उसके लिए सबसे जरूरी हैं और वो आपके ही आसपास रहने को दूसरी बातों के ऊपर प्राथमिकता देती है.
३. सामाजिक जीवन का हिस्सा बनाना
आजकल सोशल मीडिया के इस दौर में, लोग अक्सर सार्वजनिक रूप से अपने प्यार को स्वीकारने में झिझकते हैं. इसके पीछे मूल कारण उनका अपने सम्बन्धों को लेकर संदेह होता है. अगर वो आपको अपने सामाजिक जीवन का एक अभिन्न अंग मान चुकी है, और आपको अपने सोशल नेटवर्क्स में एक अति-विशिष्ट स्थान देती है, तो इसका मतलब वो आपको लेकर निश्चित ही गम्भीर है. अगर वो आपको अपने परिवार या दोस्तों से मिलवाने में बिल्कुल नहीं हिचकती तो यह भी एक बहुत बड़ा संकेत है कि वो आपको लेकर गम्भीर है.
४. सपनों के बारे में बात करना
लड़कियां अक्सर अपने भावी सपनों और उम्मीदों के बारे में उसी लड़के से चर्चा करती हैं जिन्हें वे पसंद करती हैं. अगर वो आपसे अपने सुनहरे भविष्य के बारे में चर्चा करे या अपने सपनों के बारे में बताए तो उसकी इस भावना को समझें और उसे पूरा करने में उसकी हरसंभव मदद करें. साथ ही उसकी ये बात ये भी स्पष्ट करती है कि वो आपसे प्यार करती है, और आपके साथ जीवन बीताना चाहती है.
५. आपकी राय को सम्मान देना
जब भी वो किसी मुद्दे पर आपकी भावनाओं या राय का सम्मान करते हुए उसे स्वीकार कर ले, तो समझ जाइए उसके दिल में आपके लिए ढेर सारा प्यार है. वर्ना कभी किसी विवाहित व्यक्ति से पूछिए राय पर असहमति का किस्सा. खैर अभी आपको डराना मेरा उद्देश्य नहीं है. इसलिए वापिस राय के सम्मान पर आते है – विवाहितों की व्यथा कथा फिर कभी. हाँ तो आप राय का समर्थन करने वाली ऐसी दुर्लभ लड़की को कभी अपने जीवन से दूर ना जाने दें.
६. खुशी का खयाल करना
क्या वो अपनी पसंद का ध्यान ना रखते हुए आपकी पसंद को ख़ुशी ख़ुशी तरजीह देती है? अगर ऐसा है तो यह साफ़ है कि वो आपसे बेइंतहा प्यार करती है. जैसे लड़कों को क्रिकेट या फुटबाल देखना बहुत पसंद है, लेकिन लड़कियों के लिए अक्सर ये थोड़ा बोरिंग होता है. ऐसे में अगर वो ख़ुशी ख़ुशी आपके साथ बैठकर मैच को एन्जॉय करती है तो ये जरूर आपके लिए एक इशारा है.
७. सब कुछ जानना चाहेंगे
यदि वो आपको लेकर वाकई सीरियस है, तो आपके बारे में सब कुछ जानना चाहेगी, आपके साथ समय बिताना चाहेगी. वो आपसे आपके बारे में, आपकी पर्सनल लाइफ, घर परिवार, पसंद-नापसंद, बचपन, यार-दोस्तों जैसी छोटी से छोटी बात को भी जानने में अत्यन्त रुचि दिखाएगी. क्या वो आपसे ऐसी बातें पूछती है? अगर हाँ तो यह एक सकारात्मक इशारा है.
तो अंततः आप इस लेख के अंत तक पहुँच चुके हैं और आपको अभी भी पता नहीं चला की वो क्या चाहती है. निराश ना हों. आप सीधा उसके पास जाकर अपने दिल का हाल उसे व्यक्त कर दें. ज्यादा से ज्यादा वो आपको ना बोल देगी, पर उसने पहले भी हाँ कब ही बोला था? क्या ये बेहतर नहीं होगा की आपको ये जवाब सुनकर कम से कम एक तसल्ली तो मिल जाएगी। आपका अशांत मन शांत हो जाएगा. दिल की बेचैनी समाप्त हो जाएगी.
और निराश ना हों, एक ना से जीवन का अंत नहीं होता. ये तो बस शुरुआत भर होगी, एक नए हाँ की तलाश में…