पटना। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्वमंत्री एवं विधायक तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने योम ए आशूरा की पूर्व संध्या पर नवासे रसूल हजरत इमाम हुसैन और 72 शोहदाये कराम की सच हक और इंसाफ के लिये मैदान ए कर्बला मे दी गई कुर्बानी को याद किया और तमाम शोहदाये कराम को खराजे अकीदत पेश की। इन नेताओं ने कहा कि रहती दुनियां इस कुर्बानी को नहीं भूलेगी।
हक की सदा के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। हजरत इमाम हुसैन ने हक और इंसाफ की लड़ाई मे सर कटाना कबूल किया मगर सर नहीं झुकाई। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस त्योहार मुहर्रम को मेल जोल आपसी भाईचारे के साथ मनाने को कहा और तमाम मुसलमानों से अनुरोध किया कि जब वे योम ए आशूर के मौके पर खुदा के हुजूर से दुआ करें तो तमाम आलम ए इंसानियत के सुख, शांति समृद्धि एवं हर तरह की आफ त से देश दुनियां की हिफाजत के लिये दुआ करें।
श्वेता / पटना