विवेक चौबे
गढ़वा :- जिले के कांडी थाना क्षेत्र के सुन्डीपुर-मझिआंव मुख्य सड़क स्थित सोहगाड़ा मोड़ के पास एक काले रंग की पैशन प्रो बाईक लवारिस स्थिति में अरहर के खेत में पड़ा हुआ था।
लवारिस स्थिति पड़ा मिला बाईक
राहगीरों द्वारा खेत में पड़ा हुआ बाईक देखे जाने के पश्चात इसकी खबर तेजी से चारों ओर फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि बाईक सुबह से ही खेत में पड़ा हुआ था।
बता दें कि बाईक में नम्बर प्लेट नहीं लगा था। इसकी सूचना तत्काल कांडी पुलिस को दी गई। खबर लिखे जाने तक कांडी पुलिस मौके पर पहुंचने वाली ही थी।
विज्ञापन